Click the selector to translate the page!

मइक्रोवेव ग्रील चिकन लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
मइक्रोवेव ग्रील चिकन लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

1.12.16

मइक्रोवेव ग्रील चिकन


   

https://indian-recipes-4you.blogspot.in/
मइक्रोवेव  ग्रील चिकन

मइक्रोवेव  ग्रील चिकन

नमस्ते दोस्तों!
में आज आप के सामने नया रेसिपी लेकर आया हॅू। इस का नाम हैं। मइक्रोवेव ग्रील चिकन  यह  भी बहुत सरल हैं। आप इसे बनाकर देखें। आप को पंसद जरूर आयेगा। यह एक दम सुका हैं।  यह रेसिपी दो व्यक्ति के लिए हैं।
बुनियादी जानकारी:-

  • तैयार के समय 10 मिनिट
  • मइक्रोवेव ग्रील होने का समय 30 मिनिट

नुस्खा के प्रकार- चकिन
उपकरणें की आवश्यक्ता
सामग्री प्रकार

  • मइक्रोआॅवन
  • ग्राईडर  या मसाला पिसने का पथर

मइक्रोवेव ग्रील चिकन बनाने के लिए सामग्री इस प्रकार हैं। :-

  • चिकन- 600 ग्राम चिकन ले उस  में लग पीस एवं बड़ा पीस रखें,
  • लसण -एक कली लसण कि,
  • प्याज -एक प्याज मध्य आकार कि ,
  • गरम मसाला 1/4 टि स्पूण गरम मसाला ,
  • काली मिर्ची -एक  टि स्पूण काली मिर्ची
  • मिर्ची पऊडर - दो  टि स्पुण मिर्ची पऊडर
  • हल्दी पऊडर- 1/4 टि स्पुण हल्दी पऊडर
  • सोया -सोस,-  दो टि स्पुण सोया-सोस
  • तेल -  एक सर्वीस स्पुण तेल
  • बटर - एक स्पुण बटर
  • नमक - नमक आवश्यक्ता के अनुसार

बनाने कि विधी इस प्रकार हैं।:-
चिकन को साफ करे और आप काट दार स्पुण से उसे चेद करे साफ करले । अब आप सब से पहले आप प्याज को साबूत ही गैस पर रख कर उसे सेक ले  सबुत ही उसे अच्छी तरह से जला ले या नहीं तो आप चुला में प्याज को डाले पका ले (अच्छी तरह से पकाले ।) अब आप एक लसण को साफ करे और लसण एक स्पुण काली मिर्ची  अवश्यक्ता के अनुसार नमक डाल कर उसे बाट ले ।


अब आप  सेका  हुवा प्याज को ले उसमें जला हुवा चिलका उत्तार कर उसे भी बाट ले अब आप दो स्पुण मिर्ची पऊडर  , एक चोताई हल्दी पऊडर ,एक चोताई गरम मसाला आवश्यक्ता के अनुसार नमक डाले इन सभी को बाट ले  अब उस में एस सर्वीस स्पुण तेल और एक टि स्पुण बटर डाले इन सभी को और मिक्स करे।
अब आप चिकन मिलाये और दो स्पुण सोया-सोस मिला कर आप आधा धंटे के लिए फ्रिज मे रखे दे अब  आप  मइक्रोवेव बर्तन में चिकन रख दे
http://indian-recipes-4you.blogspot.com/2016/12/blog-post_82.html



 और मइक्रोआॅवन  में मइक्रोवेव ग्रील पर रखे 10 मिनिट के लिए  और 10 मिनिट के बाद आप मइक्रोवेव से चिकन को निकाल कर उसे पलटे भिर उसे उसी मोड पर उसे रख दे और आप कि आवश्यक्ता केे अनुसार आप जितना ग्रील करना चाहे कर ले मेरे इसाब से चिकन 30 मिनिट में ग्रील  हो जाता हैं। अगर यह रेसिपी आप को पसंद आये तो आप मुझे  लाईक करे और इस अपने दोस्तों में यह रेसिपी शेयर करे। आप का दोस्त!


RatingWidget

कुल पेज दृश्य

फ़ॉलोअर