ब्रेेड आमलेट
नमस्ते दोस्तों !में आप को आज ब्रेेड आमलेट बनाने की विधि बताने जा रहा हूँ। जो जल्दी और चाय के साथ ही बना सक्ते हो, और बच्चों को जल्दी बना कर खिला सक्ते हों।
बुनियादी जानकारी- दो व्यक्तियों के लिऐ रेसिपी
- नोन वेज रेसिपी
- तैयारी का समय 10 मिनट
- पकाने का समय 10 मिनट
कार्य करता:दो
उपकरणों की आवश्यक्ता
ब्रेेड आमलेट के लिऐ सामग्री इस प्रकार हैं।:-
- अंडा:- चार अंडा
- ब्रेेड:- आठ ब्रेेड
- काली मिर्च पाऊडर:- आधा टि स्पुण काली मर्च पाऊडर
- नमक:- आवश्यक्ता के अनुसार
- सोफ:- एक चुटकी सोफ पाऊडर
- जीरा:- एक चुटकी जीरा पाऊडर
- अजवाईन:- एक चुटकी अजवाईन पाऊडर
- हल्दी पाऊडर:- ऐक चुटकी हल्दी पाऊडर
- बटर /धी:- आधा सर्वीस स्पुण बटर /धी
अंडा आमलेट बनाने कि विधि इस प्रकार हैं।
स्टेप 1
सबसे पहले आप चार अंडा को तोड कर उसमें आवश्यक्ता के अनुसार नमक ,काली मिर्च पाऊडर ,सोफ पाऊडर, जीरा पाऊडर, हल्दी पाऊडर, सभी को आप अच्छी तरह से मिक्स करे।

स्टेप 2
नोन स्टिक फ्राई पेन ले उसे गरम करें एक टि स्पुण तेल /घी डाले।
स्टेप 3
अब आप उस मिक्सर में आप ब्राड को उस में डाले और दोनों साइड पल्टी करे।
स्टेप 4
गरम फ्राइ पैन मे आप दोनों साइड एक टि स्पुण तेल /घी डाल कर आप उसे दोनों साइड फ्राई करे। लो आप का ब्रेेड आमलेट तैयार हो चुका है ।
यह रेसिपी बच्चों को ज्यादा पसंद आयेगा। आप ऐक बार बनाकर देखें।
आप कि तारीफ होगी । आप इंडियेन रेसिपी का ऐप डाऊन लोड करे। और इसे शेयर करे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें