अगर आप बहुत थका हुआ महसुस कर रहे हैं। तो शायद एक कप गरमा गरम झाग और स्वांद से भरे कॉफी के कप आपके मुड को फिर से तरो ताजा कर देगी।
![]() |
coffee banane ki vidhi |
कॉफी बनाने की विधि।
नमस्ते दोस्तो !मैं। आज आप के सामने। चाय / कॉफी बनाने की विधि। के तहत होटल में। कॉफी बनाने की रेसिपी आप लोगों के साथ में शेयर करना चाहता हूँ। गर्मियों में हम कोल्ड कॉफी पीते हैं। और ठण्ड में हॉट कॉफी । अगर आप बहुत थका हुआ महसुस कर रहे हैं। तो शायद एक कप गरमा गरम झाग और स्वांद से भरे कॉफी के कप आपके मुड को फिर से तरो ताजा कर देगी। अगर आप को कॉफी पीने के बहुत शैकिन हैं , तो जानें घर पर बेहतीन हॉट कॉफी बनाने का तरीका । आइये जानते हैं। इसकी रेसिपी।
कृप्या ध्यान दे :-
- किसी भी लाल अक्षर वाले शब्दों ,पर क्लीक। करके उस शब्दों से संम्बधित बातें विस्तार से जान सक्ते हैं।
बुनियादी जानकारी :-
- चाय / कॉफी की रेसिपी। ,
- 2 - 3 व्यक्तियों के लिये यह रेसिपी ,
- तैयारी के समय 5 मिनट ,
- कॉफी बनाने का समय 10 मिनट ,
- नुस्खा के प्रकार : गरमा - गरम झाग और स्वांद से भरे कॉफी बनाने की विधि। ,
- कार्य करता हैं। :- एक ,
उपकरणों की आवश्यक्ता :-
कॉफी बनाने के लिए सामग्री इस प्रकार हैं। :-
- कॉफी पाउडर :- दो टी स्पुण कॉफी पाउडर ,
- शक्कर / चीनी :- तीन टी स्पुण शक्कर / चीनी ,
- पानी :- एक कप पानी ,
- दुध :- तीन कप फुल क्रीम वाला दुध ,
कॉफी बनाने की विधि। स्टेप बाय स्टेप फोटो के साथ इस प्रकार से हैं। :-
स्टेप 1![]() |
कॉफी बनाने की विधि |
सब से पहले आप चाय पैन / कॉफी पैन में तीन कप फुल क्रीम वाला दुध डाल कर अच्छी तरह से गरम करें। और दुध को आप दुध पोट में ले कर रख ले।
स्टेप 2
![]() |
कॉफी बनाने की विधि |
अब आप एक कॉफी पैन / चाय पैन ले। उस में आप एक कप पानी ले उसे आप गरम करें। जब पानी अच्छी तरह से गरम होने पर मिक्सी के जार में गरम पानी ले उस में आप दो टी स्पुण कॉफी पाउडर , तीन टी स्पुण शक्कर / चीनी डाल कर अच्छी तरह से फेंट लें।
स्टेप 3
![]() |
कॉफी बनाने की विधि |
जब कॉफी पाउडर और चीनी को मिलायेंगे तब वो डार्क चॉकलेट के रंग का दिखेगा और जब वो अच्छी तरह से मिल जायेगा तब उसका रंग बिलकुल हल्का ब्राउन हो जायेगा। जब कॉफी का रंग हल्का ब्राउन हो जाने पर कॉफी को आप ग्लास में ले।
स्टेप 4
![]() |
कॉफी बनाने की विधि |
अब आप कॉफी कप में आप फेंटा हुआ 1/4 कॉफी डाले और उस में आप गरम किया हुआ दुध ऊपर से डाले। जिस से कॉफी में झाग आये। अब आप कॉफी कप में एक टी स्पुण फेंटा हुआ कॉफी डाल कर सर्व करे।
नोट :-
- गरम पानी , कॉफी पाउडर , चीनी /शक्कर को आप मिक्सी के जार में फेंटे या तो फेंटने वाली मशीन से तब - तक फेंटे जब तक कॉफी का रंग हल्का ब्राउन हो ने तक। आप इन सभी मिश्रण को अच्छी तरह से फेंटे।
- कॉफी बनाने में फुल क्रीम वाला दुध का प्रयोग करें। और दुध में आप पानी का प्रयोग ना करें।
- कॉफी बनाने के लिये प्रयोग किये जाने वाले सभी उपकरणों को अधिक साफ रखना चाहिये।
![]() |
hot coffee recipe in hindi |
सुझाव :-
- कॉफी दो तरह से बनाया जा सकता है या तो इनफ्युशन से या उबालकर। आज की दुनिया में कॉफी बनाने के सबसे लोकप्रिय तरीका है इन्फ्युशन ,
- एक कप कॉफी में लगभग 70 - 80 एम जी कै़फीन होता है। कै़फिन को हम कम्पाउन्ड के नाम से जानते हैं । ध्यान रखना चाहिए कि अधिक मात्रा में कै़फीन का सेवन स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकता हैं।
- एक कप कॉफी मानसिक थकान की भावना को दबाता है। और साथ में कुछ देर तक नींद आने से भी रोकता हैं।
![]() |
hot coffee recipe in hindi |
आप एक बार मेरी विधि। के अनुसार आप एक कप कॉफी बनाकर देखें। एक कप गरमा - गरम झाग और स्वांद से भरे कॉफी के कप आपके मुड को फिर से तरो ताजा कर देगी। और आप को इस ब्लॉग में एसप्रेस्सो , कैपचीनो ,कोल्ड कॉफी बनाने की विधि आप को पढ़ने को मिल सकते हैं। आप के स्वांद अनुसार कॉफी बनाकर देखें। और कॉफी की रेसिपी अच्छी लगी तो आप अपने रिश्तेदारों को भी आप यह रेसिपी शेयर जरूर करें। और कोई कमेंट्स करता हैं तो निचे कमेट्स बॉक्स में। अपना नाम और ईमेल पता लिख कर कमेंट्स कीजिये। हम रोज आपके रसोई के लिए नए - नए व्यंजन बनाने की विधियां लाते रहेगें। आप इंडियन रेसिपी ऐप डाउनलोड करें। जिस से रोज आप को नया -नया रेसिपी पढ़ने को मिल सक्ता हैं। और आप इंडियन रेसिपी के मिनू से आप अपने किचंन को मेनेज करें।
आप ऐक नजर , इसे भी देखें। :-
![]() |
coffee banane ki vidhi |
आप ऐक नजर , इसे भी देखें। :-
- चाय बनाने की विधि।
- चाय मसाला बनाने की विधि।
- सभी तरह के पराटे की रेसिपी।
- सभी तरह से नाश्ते की रेसिपी। ,
- वेज रेसिपी
- सभी तरह के पकोडे कि रेसिपी
- राजस्थानी रेसिपी
- नॉन वेज रेसिपी
- "इंडियन रेसिपी 4 यू" पर क्लिक करें,"इंडियन रेसिपी 4 यू" से संबंधित खरीदारी अभी करें।